दंगा और बलवा रोकने के लिए पुलिस द्वारा किया मॉक ड्रिल
दंगे की हालात में निमटने के लिये थानाभवन सर्किल के तीनों थानों की पुलिस ने किया अभ्यास
*दंगा और बलवा रोकने के लिए पुलिस द्वारा किया मॉक ड्रिल*
- दंगे की हालात में निमटने के लिये थानाभवन सर्किल के तीनों थानों की पुलिस ने किया अभ्यास
थानाभवन नगर के लाला लाजपतराय इंटर कॉलेज में शामली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दंगा और बलवा रोकने के लिए थानाभवन सर्किल के थाना बाबरी, थानाभवन व गढ़ीपुख्ता पुलिस बल ने संयुक्त रूप से अभ्यास किया। दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का अभ्यास थानाभवन सीओ श्रेष्ठा ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान पुलिस कों दस टीमों में बांटकर दंगाइयों से निपटने की ट्रेनिंग दी गयी की दंगाइयों व उपद्रवियों कों कैसा रोका जा सकता है।
इस मॉक ड्रिल का आयोजन हेडकांस्टेबल सचिन त्यागी ने किया इस प्रेक्टिस के दौरान अश्रु गैस गोले व गर्नेड बम्ब भी फेंके गए और भीड़ और बलवाइयों से निपटने के लियॆ किस प्रकार लाठी चार्ज, पानी की बौछारों का इस्तेमाल ओर गोलियां चलानी है सब कुछ विस्तार पूर्वक समझाया गया।एक तरफ दंगा करने वाले अराजक तत्व थे तो दूसरी ओर बलवाइयों को नियंत्रित करने वाली पुलिस टीम ने लाठी चार्ज भी किया।
इस मौके पर सीओ श्रेष्ठा ठाकुर,थानाभवन एसएचओ अजयवीर सिंह, एसएचओ गढ़ीपुख्ता बिनोद मौर्य,बाबरी एसएचओ देवेंद्र शर्मा, हेडकांस्टेबल फायर ब्रिगेड इकराम मेंहदी सहित तीनों थाने के सैकड़ों पुलिस कर्मी और पीएसी टुकड़ी के साथ मिलकर संयुक्त दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया।