ठेकेदार व सभासद पति की लेनदेन की ऑडियो हुए वायरल

ठेकेदार व सभासद पति की लेनदेन की ऑडियो हुए वायरल
- बात नहीं बनने पर सभासद पति ने ठेकेदार पर निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस शिकायती पत्र दिया
कैराना। नगरपालिका  ठेकेदार व सभासद पति के बीच सड़क निर्माण को लेकर हुई बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई,जिसमें दोनों के बीच निर्माण को लेकर बातचीत हो रही है।
शनिवार को पालिका ठेकेदार व नगर के वार्ड नंबर 10 से सभासद पति की लेन-देन की आपस में बात करते हुए सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें सभासद पति  व उनका पुत्र ठेकेदार से चाय पीने की बात करते हुए कहते सुनाई देते हैं,जो साफ कह रहे है कि खाली हाथ मत आना कुछ लेकर ही आना है।जवाब में ठेकेदार द्वारा कहा जा रहा है कि अभी कुछ कहीं से आ नहीं रहा है। जब आएगा मैं खुद आ जाऊंगा। बात न बनने पर  सभासद पति ने डीएम को फोन करने की बात कह कर ठेकेदार पर रौब गालिब करता नज़र आत है। ठेकेदार भी सभासद पति को माकूल जवाब देते हुए कहता है कि जो करना है करो,जब आपको भरोसा ही नहीं है।बात न बनती देख सभासद पति ने तहसील दिवस में ठेकेदार के खिलाफ जिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र देकर सड़क में घटिया सामग्री सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है।