एसबीआई लाइफ़ द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता,मैं भविष्य में क्या बनूंगा, विषय पर बच्चों ने उकेरे भविष्य के सपने

एसबीआई लाइफ़ द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता,मैं भविष्य में क्या बनूंगा, विषय पर बच्चों ने उकेरे भविष्य के सपने

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | चैरी ब्लॉसम किंडर गार्डन स्कूल में आज एसबीआई लाइफ के सौजन्य से ड्राइंग कम्पीटीशन कराया गया।इससे पूर्व होनहार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में आने वाली आर्थिक अडचनों से बेफिक्र रहने के लिए एसबीआई की योजनाएं भी बताई |प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। ड्राइंग कम्पीटीशन का विषय था , मैं भविष्य में क्या बनूंगा | प्रतियोगिता में प्रथम ,दितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चों को एसबीआई लाइफ़ की तरफ से पुरस्कृत किया जायेगा।

बच्चों के भविष्य को लेकर हर माता पिता का एक सपना होता हैं ,जो कई बार पैसे की कमी के कारण अधूरा रह जाता हैं ,इसी कारण से अनेक काबिल बच्चे योग्यता के होते हुए भी आगे नहींं बढ पाते। ऐसे बच्चों की सहायता के लिए एसबीआई लाइफ़ के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।

आयोजन से प्रभावित अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के प्रयास व एसबीआई लाइफ़ की योजनाओं की सराहना की और कहा कि ,इस तरह के आयोजन स्कूल में होते रहने चाहिएं, ताकि बच्चों को प्रोत्साहन मिलता रहे | कार्यक्रम में प्रधानाचार्या कोमल शर्मा, रेखा शर्मा मोनिका धामा अंजली रानी पूजा धीरयान राधिका कौशिक नीतू पाण्डे शिवानी वर्मा ख़ुशी धामा सुशीला शर्मा सुरेखा बीना संजय धामा प्रमोद कुमार शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे |