अंत्येष्टि स्थल पर रास्ते का जल्द होगा समाधान

राजस्व टीम मौका मुआयना करने पहुंची

अंत्येष्टि स्थल पर रास्ते का जल्द होगा समाधान

अंत्येष्टि स्थल पर रास्ते का जल्द होगा समाधान

- राजस्व टीम मौका मुआयना करने पहुंची

- जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रमुखता से उठाई गई थी समस्या

थानाभवन-भैसानी इस्लामपुर में अनुसूचित जाति के श्मशान स्थल के मामले में नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।

शामली जनपद के थानाभवन ब्लॉक के गांव भैसानी इस्लामपुर में अनुसूचित जाति के कुछ लोग श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए पानी भरे एक खेत से शव को ले जाते हुए एक वीडियो में दिखाई दिए थे। वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हुई थी। जिसके बाद सभी समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पिछले काफी वर्षों से गांव भैसानी इस्लामपुर के अनुसूचित समाज के अंत्येष्टि स्थल पर कोई छत एवं जाने का रास्ता मौजूद नहीं था। जिसके कारण समाज के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। कई बार शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए जद्दोजहद करने की वीडियो और तस्वीरें वायरल होने पर भी समाधान नहीं हुआ था। अब इस मामले में बीजेपी जिला पंचायत डॉक्टर नीरज मैनपाल सैनी ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि रास्ते कहां जिला पंचायत की ओर से निर्माण कराया जा रहा था लेकिन श्मशान घाट से पहले 70 मीटर कागजों में रास्ता ना होना बताया गया जिसके कारण रास्ते का निर्माण अधर में लटका था। समस्या को जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रमुखता से रखा गया था। जिसके बाद नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार अवस्थी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अंत्येष्टि स्थल की जमीन का मौका मुआयना किया। उन्होंने अंत्येष्टि स्थल पर रास्ते का प्रबंध कराने एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं जल्द ही करवा देने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद फिलहाल ग्रामीणों को भी समस्या के समाधान की आस जगी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य के पति मेनपाल सैनी ग्राम सचिव नीरज सैनी पूर्व प्रधान कामिल राव नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार अवस्थी एवं हल्का लेखपाल आदि मौजूद रहे।