योगी राज में फुटपाथ बना अवैध आटो स्टैंड का अड्डा
प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश का थाना भवन में नही है कोई असर
योगी राज में फुटपाथ बना अवैध आटो स्टैंड का अड्डा
प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश का थाना भवन में नही है कोई असर
यात्रियों को भी बस से उतरते हुए और बस में चढ़ते हुए होती है भारी दिक्कत
त्यौहार नजदीक होने के बाद भी नही है नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन का अतिक्रमण की और कोई ध्यान
थाना भवन नगर में अंदर बाजार में जाने के लिए और यात्रियों की सुख सुविधाओं के लिए पैदल चलने में लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाए गए हैं। लेकिन दोनो फुटपाथ आटो स्टैंड और अवैध अतिक्रमण का शिकार हो गए है। दिल्ली सरहानपुर हाइवे पर सड़क से लेकर मार्केट तक की सड़कों पर अतिक्रमण का जमकर बोल बाला है । इस वजह से राहगीरों को बड़ी मशक्कत कर होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की शामली बस स्टेंड पर अवैध रूप से तैयार आटो स्टैंड अतिक्रमण का केंद्र बिंदु बन गया है अतिक्रमण होने से सबसे अधिक परेशानी दिव्यांग और उम्रदराज लोगों को होती है। कई बार नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया। कई जगह पुलिस ने बल का प्रयोग कर अतिक्रमण को हटाया। इसके कुछ दिन बाद तक व्यवस्था ठीक रहती है। फिर अतिक्रमण अपना स्थान ले लेता है
अतिक्रमण को लेकर जब अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया की अतिक्रमण होने का मामला संज्ञान में है जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर कारवाई की जाएगी