दूल्हे के पिता के बैग में कट लगाकर दो लाख रुपए साफ करने के घटना के तीन दिन बाद भी पकड से दूर है चोर
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। मेरठ -बागपत मार्ग पर सिंघावली अहीर थाने के सामने शादी समरोह में दूल्हे के पिता के थैले से चोर ने थैला काटकर एक लाख अस्सी हजार रुपए चोरी कर लिए। वैवाहिक रस्म के दौरान रुपए देने के समय दूल्हे के पिता को चोरी का पता चला ।पीड़ित द्वारा सिंघावली अहीर थाने में घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
24 नवंबर की रात नोएडा से यहां बारात आई हुई थी।सिंघावली अहीर थाने के सामने बने बेंकट हाल में शादी समरोह के दौरान रात्रि करीब ग्यारह बजे चढत शुरू हुई । इस दौरान वेंकट हाल के सामने ही दूल्हे के पिता महेश गिरी अपने हाथ में रुपयो से भरा थैला लिए खड़े थे। बारात स्वागत के बाद रस्मोरिवाज के लिए उन्होंने रुपए देने को जैसे ही बैग में हाथ डाला ,तो बैग खाली मिला । रुपयों से भरे थैले में कट लगाकर अज्ञात चोर ने उसमें रखे हुए एक लाख अस्सी हजार रुपए चोरी कर लिए । चोर ने बैग को बडी सावधानी से नीचे से काटकर रुपए उड़ा लिए।
चोरी का पता लगते ही समरोह में हड़कंप मच गया, आसपास संदिग्ध की तलाश भी की गई ,लेकिन कोई सफलता नहींं मिली। पीड़ित के पुत्र सुधीर गोस्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि, तीन दिन बीत जाने पर पर भी पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण पीड़ित सोमवार को फिर से थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।वहीं थाना प्रभारी प्रदीप ढोढियाल का कहना है मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।