भाई और पिता पढाना चाहते हैं पर, दबंगों के डर से श्रमिक की बेटी ने छोडा स्कूल

भाई और पिता पढाना चाहते हैं पर, दबंगों के डर से श्रमिक की बेटी ने छोडा स्कूल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे में दबंगो के उत्पीड़न से एक गरीब परिवार की दहशत जदा बेटी ने स्कूल जाना बंद करते हुए पढ़ाई करना छोड़ दिया है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

कस्बे में एक गरीब श्रमिक और उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। बहन को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए श्रमिक के पुत्र ने भी पढ़ाई बीच में छोड़कर मजदूरी करनी शुरू कर दी है। मजदूर की पुत्री कस्बे के ही एक पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। उसका आरोप है कि, माता-पिता और भाई के काम पर बाहर रहने के कारण स्कूल से आने के बाद वह घर पर अकेली रहती है। मौका मिलते ही पड़ोसी दबंग परिवार का युवक उनके घर में घुस आता है तथा उसके साथ अभद्रता करता है‌व विरोध करने पर मारपीट करता है। उसके साथ भद्दी भाषा का प्रयोग करते हैं। जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हैं। 

बताया कि, यदि उसके माता-पिता व उनके परिजनों को शिकायत करते हैं, तो वे उनके साथ भी मारपीट करते हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत जदा है। इसी दहशत के चलते उसने स्कूल जाना बंद करते हुए पढ़ाई भी छोड़ दी है। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, छात्रा की शिकायत मिल गई है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।