पूर्व सभासद ने करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की
अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग
पूर्व सभासद ने करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की
- वर्षों से सिंचाई भाग के नाले पर भूमाफियाओं के कब्जे का आरोप
- अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग
थानाभवन- कस्बे से होकर गुजर रहे सिंचाई विभाग के नाले की सरकारी जमीन पर वर्षों से चले आ रहे भूमाफियाओं के कब्जे के खिलाफ पूर्व सभासद ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की।
शामली जनपद के थानाभवन निवासी पूर्व सभासद लालाराम सैनी ने शनिवार के दिन नगर पंचायत थानाभवन के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि थानाभवन रेलवे लाइन से कृष्णा नदी तक कस्बे से होकर गुजर रहे सरकारी सिंचाई विभाग के नाले की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा स्थाई एवं अस्थाई रूप से कब्जा किया गया है। कई वर्षों से भू माफियाओं ने सरकारी जमीन को कई अन्य लोगों को भी बेच दिया है। जबकि जमीन सरकारी है। कई बार स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की तो जांच टीम भी मौके पर पहुंची। मौके पर कब्जा पाया गया लेकिन आज तक ना ही तो सिंचाई भाग के नाले की दोनों पटरी से अतिक्रमण हटाया गया और ना ही कब्जे को हटवाया गया। पूर्व सभाषद ने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं से साथ गांठ कर राजस्व विभाग ने गरीब लोगों की नाले की बराबर में भूमि पर सिंचाई भाग के नाले की जमीन दिखा दिया है एवं सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। जिससे गरीब लोगों का भी उत्पीड़न किया जा रहा है। पूर्व सभासद ने सिंचाई विभाग के नाले को कब्जा मुक्त करने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी ने पूर्व सभासद को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।