अवैध कालोनियों व अवैध मंडी संचालनकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग

अवैध कालोनियों व अवैध मंडी संचालनकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग
शामली शुगर का गन्ना दूसरी मिलों में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
किसान यूनियन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई करने की मांग
शामली। किसान यूनियन ने शामली शुगर मिल से अन्य शुगर मिल में गन्ना ट्रांसफर कराने, जनपद में अवैध कालोनियां काटने वाले प्रोपर्टी डीलरों व बिना लाइसेंस के लकडी की मंडी संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया तथा डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की। जानकारी के अनुसार सोमवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सवित मलिक के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शामली शुगर मिल से अन्य शुगर मिल में गन्ना ट्रांसफर कराने, अवैध कालोनियां काटने वाले प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ कार्रवाई व बिना लाइसेंस के लकडी मंडी का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। चौ. सवित मलिक ने कहा कि शामली शुगर मिल ठीक प्रकार से नहीं चल पा रहा है, जिससे सभी किसानों को काफी परेशानियों उठानी पड रही है क्योंकि खेतों में अभी भी किसानों के गन्ने की फसल खडी है और उसकी कटाई के बिना गेहूं की बुआई का समय निकला जा रहा है, इतना ही नहीं किसानों को समय पर उनका गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल रहा है, इसलिए शामली शुगर मिल में आने वाले गन्ने को दूसरी शुगर मिलों खतौली, टिकौला व तितावी में ट्रांसफर कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद शामली में अवैध रूप से कालोनियां काटी जा रही है उन पर तत्काल रोक लगाई जाए, वहीं कैराना रोड पर अवैध रूप से लकडी की मंडी संचालित की जा रही है, ऐसे लोगों के पास वैध लाइसेंस तक नहीं है जिसकी वजह से अवैध कटान को बढावा मिल रहा है और पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने डीएम से ऐसे सभी कार्यों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर लबनान चौधरी, जयपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, मनोज कालखंडे, रणकुमार, कुलदीप गर्ग, अमित निर्वाल, यामीन चौधरी, संजीव लिलौन, डीपी तोमर, जितेन्द्र कालखंडे आदि भी मौजूद रहे।