गुरुकुल में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन

गुरुकुल में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन
गढीपुखता। गांव हथछोया में स्थित देवस्थली ग्रुप के विद्यालयों देवस्थली विद्यापीठ एवं देवस्थली गुरुकुल में देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर देवस्थली मॉडर्न गुरुकुल के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लिया गया।
गुरुकुल प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारम्भ किया।दौड़ में शुभम, देव, अनमोल, लविश , अभिनव, आदित्य, हर्षित, गौरव,सौरव एवं वंश तथा छात्राओं में अनु, मानवी,सृष्टि,पायल एवं मनस्वी ने अपने वर्गों में जीत हासिल की। प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल सिंह ने छात्रों को बताया कि हर साल 31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की जयंती के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था, जिसकी शुरुआत साल 2014 से हुई थी। 
देवस्थली विद्यापीठ द्वारा आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए तनु तोमर ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा देश की लगभग छह सौ रियासतों का भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण करके भारत का राजनीतिक एकीकरण किया। प्रेमकुल मिशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह दिलावरे ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सरदार पटेल ने देश के भूगोलिक एवं राजनीतिक एकीकरण का कार्य अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं निर्णयात्मक क्षमता से किया इसीलिए आज हम उन्हें लौहपुरुष के रूप में याद करते हैं।
इस अवसर पर एकता ठाकुर, ज्योति,रश्मि,शैली,बेबी, ललिता, किरण, गीता पांचाल, राकेश राणा, कपिल शर्मा, प्रियंका शर्मा, नितिन एवं नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।