सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद, किसानों ने धरना प्रदर्शन किया शुरू
हाईवे कंपनी की लापरवाही से किसानों का भारी नुकसान
सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद, किसानों ने धरना प्रदर्शन किया शुरू
- हाईवे कंपनी की लापरवाही से किसानों का भारी नुकसान
- नुकसान के भरपाई की मांग, हाईवे का काम कराया बंद
थानाभवन- हाईवे कंपनी द्वारा दिल्ली देहरादून हाईवे निर्माण के दौरान राजवाहे के प्रवाह को बंद करने के कारण राजवाहे का पानी किसानों के खेत में भरने से सैकड़ो बीघा गेहूं एवं अन्य फसल बर्बाद हो गई। फसल की बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे कंपनी के खिलाफ दर्जनों किसान धरने पर बैठ गए। किसानों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई एवं फसल के मुआवजे की मांग की।
थानाभवन क्षेत्र के गांव गोगवांन जलालपुर के जंगल से होकर दिल्ली देहरादून हाईवे का निर्माण हाईवे कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कुतुबगढ़ से होता हुआ किसानों की सिंचाई के लिए एक छोटा रजवाह गुजर रहा है। हाईवे कंपनी ने राजवाहे के प्रवाह को बंद कर दिया। जिसके कारण राजवाहे में पानी आने से गोगवांन जलालपुर के कई दर्जन किसानों के खेत में खड़ी गेहूं एवं अन्य फैसले जल मग्न हो गई। खेत में खड़ी फसल बर्बाद होने के कारण पीड़ित किसान विनोद शर्मा, नाथी,टीटू देवी सुबोध शर्मा, सर्वेश, राधाकृष्ण मास्टर, मेघनाथ सहित कई दर्जन किसान निर्माणाधीन हाईवे के पास ही धरने पर बैठ गये एवं हाईवे का निर्माण कार्य भी बंद करा दिया। किसानों का कहना है कि हाईवे कंपनी की लापरवाही के कारण उनकी फसल बर्बाद हुई है। लगभग 600 बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है। जबकि अभी भी राजवाहे का पानी किसानों के खेतों से होकर बह रहा है। उन्हें उनकी फसल का मुआवजा जब तक नहीं मिलेगा वह हाईवे का काम नहीं चलने देंगे। किसानों ने हाईवे कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। किसानों का कहना है कि जब तक बर्बाद फसल का मुआवजा एवं हाईवे कंपनी पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।