चित्रकूट-लोकसभा चुनाव की आहट होते ही कलाकारों को मिला रोजगार।

चित्रकूट-लोकसभा चुनाव की आहट होते ही कलाकारों को मिला रोजगार।

चित्रकूट।  कहते हैं कला ही जीवन है, कला के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं । जो अब देखने को मिल रहा है आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए तमाम दावेदार अपनी दावेदारी विभिन्न माध्यमों से प्रस्तुत करना चालू कर दिया है , कई प्रत्याशी होल्डिंग लगवा रहे हैं कुछ दीवाल लेखन के माध्यम से अपनी दावेदारी मजबूती के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं यह हमारे कलाकारों के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं लेकर चुनाव का माहौल आया है। हमारे वरिष्ठ कलाकार रमेश भाई के नेतृत्व में तमाम युवा कलाकारों को भी इस बेरोजगारी के युग में रोजगार मिला हुआ है सभी लोग मिलजुल कर भावी प्रत्याशियों की प्रचार प्रसार के लिए दीवाल लेखन में जुटे हुए हैं। पेंटर रमेश का कहना है कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने कला विषय को अपने भविष्य निर्माण के लिए चुना था और उन्हें इस क्षेत्र में काफी महारत हासिल है । कला के क्षेत्र में वह निरंतर काम कर रहे हैं और अपना जीवन निर्वाह करते हैं, यहां तक कि अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई परिवार का पालन पोषण कला के माध्यम से ही कमाई करके कर रहे हैं उनके साथ कई युवा भी अपनी रोजी-रोटी का संचालन कला के माध्यम से ही कर रहे हैं । उनका कहना है कि इस बेरोजगारी के युग में सरकारी नौकरी सीमित हैं यदि हम कला में निपुण न होते तो हम भी रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते । उन्होंने बेरोजगारों तथा आर्थिक रूप से विपन्न छात्र-छात्राओं से कला विषय को अपना जीवन निर्वाह के लिए चुनने की सलाह दी है ताकि पहले तो सरकारी नौकरी मिले नौकरी न मिले तो कला के क्षेत्र में अपना रोजगार अपनाकर जीवन यापन कर सकें। बेरोजगार युवा चंदन अभिलाष कला में निपुणता हासिल होने पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।