साप्ताहिक बंदी की मांग पर 10 जनवरी में आहूत धरने को रा़लोद व निषाद पार्टी देंगे समर्थन

साप्ताहिक बंदी की मांग पर 10 जनवरी में आहूत धरने को रा़लोद व निषाद पार्टी देंगे समर्थन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता व बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण वर्मा के संचालन में हुई बैठक में डीएम कार्यालय पर 10 जनवरी को धरने को निषाद पार्टी के पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया गया।बैठक में जितेन्द्र कुमार अनिल कुमार , विजय वर्मा, आसू, संजय, राकी फरीद सचिन,रवि आदि मौजूद रहे। 

दूसरी ओर बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा द्वारा, रा़लोद की बड़ौत में 4 जनवरी को हुई बैठक में पहुंचकर सहयोग की अपील पर, राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना युवा जिलाध्यक्ष रा़लोद राहुल धामा, क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ अली चौधरी, राष्ट्रीय सचिव‌ व पूर्व मंत्री डा कुलदीप उज्ज्वल ने धरने का पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया।