अहेडा के निकट रेलवे फाटक के निर्माण की धीमी गति, सांसद ने जताई नाराजगी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत । विकास पुरुष के रूप में पहचान बना चुके सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के गाँव अहेड़ा के निकट रेलवे फाटक पर 14 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन ओवरब्रिज की धीमी गति पर की नाराजगी व्यक्त। निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्माण में तेजी लाने के लिए किया निर्देशित l
उल्लेखनीय है कि, यह ओवरब्रिज बनने से रेलवे के फाटक बंदी होने से अनावश्यक देरी व सड़क पर जाम से निजात दिलाने के लिए सांसद ने पहल कर इस ब्रिज के निर्माण के लिए मंजूरी कराई थी । यह ब्रिज अप्रैल 2024 तक पूरा होने की बात कही गई थी, किंतु धीमी गति के चलते सांसद ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं सांसद चाहते हैं कि, आमचुनाव की आचार संहिता से पूर्व यदि यह ब्रिज तैयार हो जाए, तो क्षेत्र के लोगों बड़ी राहत मिल सकेगी।