एग्जाम के लिए कॉलेज प्रशासन ने कसी कमर स्टाफ को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारी।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रयोगात्मक परीक्षा को सुझाव रुप से संचालित करने के लिए प्रधानाचार्य डाक्टर मेघराज सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक प्रधानाचार्य कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें परीक्षा के संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में कृष्ण चंद , सह प्रभारी के रूप में सचिन कुमार की तैनाती की है तथा प्रत्येक विषय वार प्रयोगात्मक परीक्षा के नोडल अधिकारी सह नोडल अधिकारी नामित किए जाते हैं। जिसमें 31 जनवरी को भूगोल नोडल अधिकारी श्री संदीप कुमार ,सह नोडल सुनील कुमार को सौंपी गई तो वही 1 फरवरी को नोडल अधिकारी प्रीतम सिंह , सह नोडल श्रीकृष्ण रहेंगे। रसायन 2 फरवरी को जीव विज्ञान नोडल अधिकारी संजय कुमार निमेष ,सह नोडल अमरीश कुमार , श्रवण कुमार।
अंकेक्षण 2 फरवरी को नोडल अधिकारी कुसुम लता ,सह नोडल ब्रजेश कुमार। 3 फरवरी को भौतिक विज्ञान नोडल अधिकारी नृपेंद्र कुमार भटनागर ,सह नोडल अमिता गुप्ता, बलराज सिंह। 3 फरवरी को फोटोग्राफी नोडल अधिकारी बृजेश कुमार , सह नोडल कुसुम लता। वही प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने बताया कि नकल विहीन प्रयोगात्मक परीक्षाओं का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा समस्त नोडल अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि किसी भी सूरत में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तथा सभी सह नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।