रस्तोगी फाउंडेशन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाहियों को किया  सम्मानित।

रस्तोगी फाउंडेशन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाहियों को किया  सम्मानित।


मवाना इसरार अंसारी। नगर में रस्तोगी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी से लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाहियों को मेडल देकर सम्मानित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने मवाना थाना प्रभारी अजय कुमार की  अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  इस मौके पर थाना मवाना में तैनात सिपाही मोहित पवार, अंकित चौधरी , विकास कुमार  को रस्तौगी फाउंडेशन द्वारा मोमेटम देकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाहियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। रस्तौगी फाउंडेशन के अध्यक्ष अपूर्व रस्तौगी ने बताया की शनिवार रात को मवाना नगर में ट्रक पलट गया था । मौके पर ही तीनो पुलिसकर्मी पहुंच गए और ड्राइवर और कंडक्टर को बचाने के लिए संभव प्रयास हो सकता था इन्होंने किया। इसी उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए रस्तौगी फाउंडेशन ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है। मौके पर अपूर्व रस्तौगी, यश रस्तौगी, अंकुर रस्तौगी ऊर्फ गुड्डू , सजल रस्तौगी,अभिषेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।