आर्यसमाज व लायंस क्लब द्वारा यज्ञ व विशाल भंडारा, सांसद की धर्मपत्नी और पुत्री रही मौजूद

आर्यसमाज व लायंस क्लब द्वारा यज्ञ व विशाल भंडारा, सांसद की धर्मपत्नी और पुत्री रही मौजूद

••श्रीराम सनातन संस्कृति के जनक: सतीश

••राम जन जन के महानायक :अलका तोमर

••श्रीराम के सिद्धांत सार्वभौमिक, आत्मसात करें :अभिमन्यु गुप्ता

••श्री राम भी यज्ञीय संस्कृति के संरक्षक व पोषक:ओमपाल आर्य

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। कलियुग में भारतीय संस्कृति के स्वर्णिम युग की शुरुआत मानते हैं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के पदाधिकारी 22 जनवरी 2024 को। अयोध्या में भगवान् राम की प्रतिष्ठा के साथ ही भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा और सफलता भी मिलेगी। इसी मनोकामना को लिए यज्ञ में आहुतियां दी गई और सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहने का संकल्प भी लिया गया। 

अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 के संयुक्त तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला टटीरी में संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म यज्ञ का आयोजन किया गया । यज्ञ के ब्रह्मा ओमपाल आर्य ने कहा कि, श्रीराम भी यज्ञ करते थे हमें उनके मार्ग का अनुकरण करना चाहिए। यज्ञ के यजमान संजय गोयल सपत्नीक रहे । 

इस अवसर पर वैदिक विद्वान सतीश जी ने प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित प्रसंग सुनाए तथा कहा कि, श्रीराम भारतीय संस्कृति के जनक थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल गांधी ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी व आर्य समाज के संरक्षक एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा ,हम सबको श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में उनके दिखाएं मार्ग को आत्मसात् करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक आर्य भूषण आर्य ने बताया ,कार्यक्रम में प्रताप वाल्मीकि को अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर सांसद डॉ सत्यपाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती अलका तोमर ने कहा कि, श्री राम जन जन के महानायक थे । सांसद की पुत्री तथा युवा नेत्री प्रज्ञा जी ने कहा ,हमें श्री राम के जीवन को जन जन तक पहुंचाना चाहिए । आर्य समाज के प्रधान सुरेश जिंदल रीजन चेयरमैन ला दीपक गोयल, सचिव एमजेएफ ला पंकज गुप्ता ने अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया । इस अवसर पर ला वीरेंद्र त्यागी ला संतोष गुप्ता संजय जिंदल आर्य समाज के मंत्री मनोज आर्य सभासद डॉ रामलाल मनोज मित्तल सचिन सिंघल अजय मित्तल सतीश जिंदल अतुल जिंदल गौरव आर्य नरेंद्र जिंदल रणबीर कश्यप पवन शर्मा पूर्व सभासद श्रीमती सुदेश जिंदल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में नन्ही मुन्नी मिस्टी जिंदल ने भावपूर्ण कविता का पाठ किया ,जिसको भरपूर आशीर्वाद एवं पुरस्कार दिए गए।