बदलता मौसम ,कडाके की ठंड के साथ अब मध्मम वर्षा व तेज हवा भी, अगले चार दिन सिंचाई रोकने की सलाह
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों में मौसम में कई बदलाव होंगे। मध्यम बारिश और हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बागपत जनपद में 31 जनवरी से 1 फरवरी तक मध्यम वर्षा की संभावना है l साथ ही आंशिक बादल भी छाए रहेंगे l इसके साथ ही 1 व 2 फरवरी को मध्यम तीव्रता की हवा भी चलेगी l इस दौरान जनपद का अधिकतम तापमान 15.3 से 20.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5.2 से 9.6 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है l
आगामी मौसम के अनुमान के मद्देनजर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को आगाह किया गया है कि,सरसों के खेत में जलनिकासी की उचित व्यवस्था करें तथा फसलों में सिंचाई रोक दें व रात के समय पशुओं को बाहर न बांधे l