बैंक की गड्डी से निकला नकली नोट माफी मांगने पर मामला सुलझा
आखिर कहा से आया बैंक में नकली नोट पूर्व में भी फर्जी चेक से दिया था पेमेंट मैनेजर पर है मुकदमा दर्ज
बैंक की गड्डी से निकला नकली नोट माफी मांगने पर मामला सुलझा
- पीड़ित ने सूचना देकर मीडिया कर्मियों को भी बुलाया
- पीड़ित की शिकायत के बाद मैनेजर ने जांच की बात कह कर मामले को सुलझाया
थानाभवन- बैंक में अपने खाते से पैसे निकालकर बैंक के अंदर ही दूसरे काउंटर पर अपने दूसरे खाते में पैसा जमा जमा करते वक्त बैंक कर्मचारी ने गड्डी में ₹100 का नकली नोट बताकर जमा करने से मना कर दिया। उपभोक्ता ने जब बैंक से ही पैसे निकालने को लेकर हंगामा काटा और मीडिया कर्मियों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया तो बैंक मैनेजर ने अपने कर्मचारियों के दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए जांच कर मामले को सुलझा लिया। बैंक में ही गड्डी से नकली नोट निकलने का मामला चर्चा का विषय बना है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव मोर माजरा निवासी राजकुमार पुत्र लक्ष्मी चंद कस्बा थानाभवन में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अपने खाते से एक लाख 34 हजार रुपये निकालकर अपने भाई सुरेश चंद शर्मा पुत्र लक्ष्मी चंद शर्मा के खाते में जमा करने लगा तो बैंक कर्मचारी ने ₹100 की तीन गड्डियो में से एक गड्डी में एक नोट नकली बताते हुए जमा करने से मना कर दिया। इस बात पर उपभोक्ता राजकुमार पुत्र लक्ष्मी चंद ने बैंक कर्मचारी से यह कहते हुए बैंक कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया की मैने आपके ही बैंक से अपने खाते से यह रुपए निकाले हैं आप सीसीटीवी कैमरे चेक कर लो। इसलिए नकली नोट की जिम्मेदारी भी आपकी ही बनती है।आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने उपभोक्ता के साथ अभद्र व्यवहार करना भी शुरू कर दिया। इससे नाराज उपभोक्ता राजकुमार ने फोन पर मीडिया कर्मियों को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। मीडिया कर्मियों को सूचना देने के बाद मामला बैंक मैनेजर तक पहुंचा। बैंक मैनेजर ने अपने बैंक कर्मचारियों के दुर्व्यवहार के लिए पीड़ित उपभोक्ता से क्षमा मांगते हुए कहा कि फिलहाल आपके ₹100 हम जमा कर रहे हैं। बाकी बैंक के कैमरे आदि चेक कर जांच के बाद मामला साफ हो जाएगा। हालांकि दूसरे खाते में उपभोक्ता की पूरी रकम जमा होने पर उपभोक्ता भी संतुष्ट हो गया। बैंक कर्मचारी द्वारा ही दिए गए रुपयों में ₹100 का नोट नकली निकलने पर मामला चर्चा का विषय बना है। ज्ञात हो कि पंजाब नेशनल बैंक में पूर्व में भी बैंक उपभोक्ताओं के साथ फर्जी वाड़े को लेकर कई मामले दर्ज हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
इस प्रकरण में बैंक मैनेजर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले का संज्ञान ले लिया है जांच की जा रही है।