भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न अमरोहा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चौ कंवर सिंह तंवर को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील 

भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न अमरोहा लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चौ कंवर सिंह तंवर को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील 


गढमुक्तेश्वर

भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक चौधरी कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता. भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर तथा संचालन भाजपा के महामंत्री अंकुर सिरोही ने किया बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के अमरोहा लोकसभा के प्रत्याशी चौ कंवर सिंह तंवर ने चुनाव संचालन समिति को संबोधित करते हुए कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए इस बार देश में 400 लोकसभा की सीट पार विपक्ष मुक्त भारत बनाना जिससे देश में विकास की गंगा की धारा बहती रहे !और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे ! चुनाव संचालन समिति से पन्ना और बुथ कमेटी को सही तरह से संचालित किया जाए जिससे अमरोहा लोकसभा क्षेत्र भारी मतों से जीता जा सके 
क्षेत्रीय विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया एवं पूर्व विधायक डॉक्टर कमल सिंह मलिक ने चुनाव संचालन समिति को संबोधित करते हुए कहां अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के घोषित उम्मीदवार चौधरी कुवर सिंह तंवर को भारी मतों से जीता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें इस अवसर पर 
 रेखा नागर जी अध्यक्षा जिता पंचायत ,दिनेश सिघल नरेश विधानसभा प्रभारी राहुल उपाध्याय . डॉ नीलम  राजीव सिरोही , जिला महामंत्री राजेश शर्मा पिंकी त्यागी  नरेश प्रजापति  अशोक दीपक भाटी जी युवा  जिला अध्यक्ष रिंकू सैनी  अमित  राजेश आधाना अजून त्यागी दिनेश सुभाष प्रधान कुलदीप ब्रजघाट मीना सिंह सतपाल यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे