चुनाव संचालन केंद्र पर बेरिकेटिंग का कार्य शुरू ,एलसीपी कालेज में बनाया गया है केन्द्र
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के एलसीपी कालेज स्थित चुनाव संचालन केन्द्र में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को अधिकारियों की देखरेख में बेरिकेटिंग लगाने का कार्य शुरू हो गया।
बागपत लोकसभा क्षेत्र का चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होना है। इसके लिए खेकड़ा के एलसीपी कॉलेज को चुनाव संचालन केंद्र बनाया गया है, जहां से बागपत, बड़ौत और छपरौली विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी तथा मतदान के बाद यहीं पर ईवीएम मशीनें भी जमा होंगी।
प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव संचालन केंद्र पर बेरिकेटिंग का कार्य शुरू करा दिया है। केंद्र के मैदान को बेरिकेटिंगके जरिए तीन भागों में विधानसभा वार बांटा जा रहा है। केंद्र के मुख्य द्वार से स्ट्रांग रूम तक भी बेरिकेटिंग की जा रही है। तीनों विधानसभाओं की तीन अलग-अलग बड़े हालों में मतगणना होगी। उनमें भी बेरिकेटिंग की जा रही है। पोलिंग पार्टियों के वाहनों के लिए पार्किंग भी तैयार करनी शुरू कर दी है। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, पोलिंग पार्टियों को धूप से बचाने के लिए विधानसभावार टेंट भी लगवाए जाएंगे। पेयजल की उनमें माकूल व्यवस्था कराई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से समूचे केंद्र को भी बेरिकेटिंग के जरिए सील कराया जाएगा।