लावारिस अवस्था में घूम रही गाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

लावारिस अवस्था में घूम रही गाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

- लोगों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों पर लगाया सुनवाई नहीं करने का आरोप

कांधला। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में सड़क पर घूम रही एक लावारिस गाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गाय की मौत हो हो जाने से मोहल्ले के लोगों ने बदबू होने का डर के चलते पालिका प्रशासन सहित जिला पशु अधिकारी को शिकायत कर मृत गाय को दफनाने की मांग की है।प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही गोवंशो की रखरखाव के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हो, मगर हकीकत कुछ और ही बयां करती है। प्रदेश सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए आवारा गोवंशों पर खर्च करने के बावजूद भी आवारा गोवंश सड़कों पर बेसहारा घूम रहे हैं। आवारा गोवंश की मौत हो जाने के बाद भी प्रशासन मृत गोवंश को उठाने के लिए नहीं पहुंचता। रविवार के सवेरे कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में सड़क पर घूम रही एक लावारिस गाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मोहल्ला के किरणपाल, सुभाष, बिट्टू, अनिल, महिला कमलेश, संतोष, रवीना,सुदेश, सहित आदि लोगों ने बताया कि गोवंश की मौत हो जाने पर उन्होंने मामले की शिकायत जिले के पशु चिकित्सक अधिकारी सहित पालिका प्रशासन को दी है। मगर शाम ढलने तक भी मृत गाय को उठाने के लिए प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने उनकी कोई भी जनसुनवाई नहीं की, उन्हें डर है कि कहीं मृत पड़ी गाय में समय अधिक हो जाने पर बदबू ना हो जाए जिससे मोहल्ले में गंभीर बीमारी फैल सकती है। मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी शामली को शिकायत कर मृत पड़ी गाय को दफनाने की मांग की है।