सेवानिवृत्त शिक्षाविद् ब्रजमोहन शर्मा को दी भावपूर्ण विदाई, ललित कुमार शास्त्री बने कार्यवाहक प्राचार्य

सेवानिवृत्त शिक्षाविद् ब्रजमोहन शर्मा को दी भावपूर्ण विदाई, ललित कुमार शास्त्री बने कार्यवाहक प्राचार्य

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। ग्वालीखेड़ा के श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय में सेवानिवृत्त होने पर प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा को सहयोगी शिक्षकों व गणमान्य ग्रामीणों ने भावपूर्ण विदाई दी।कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद संस्कृत गुरुकुल महाविद्यालय गाजियाबाद के प्राचार्य तथा राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता दिनेश शुक्ला ने कहा कि, संस्कृत सब भाषाओं की जननी होने के साथ ही हमारी संस्कृति की पहचान भी है। कहा कि, सेवानिवृत्त प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा ने इसी महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर 42 वर्ष तक सराहनीय शिक्षण कार्य किया। प्रबंधक महंत डा साधुराम स्वामी ने भी उनके कार्यकाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षाविद् ब्रजमोहन शर्मा को स्मृति चिह्न, शाल व साहित्य देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान प्रबंधक महंत साधुराम ने जिला समंवयक माध्यमिक शिक्षा नितिन शास्त्री के साथ मिलकर ललित कुमार शास्त्री को कार्यवाहक प्राचार्य का पदभार भी सौंपा। मा सतेंद्र मोघा के संचालन में हुए कार्यक्रम में आचार्य घनश्याम शास्त्री, श्रवणदास स्वामी, ज्ञानेंद्र कुमार, मनीष मोघा, ऋषिपाल शास्त्री, अमित तंवर, नरेंद्रपाल, सागर तोमर, राजीव कुमार, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।