जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, जन जागरूकता अभियान चलाने व नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, जन जागरूकता अभियान चलाने व नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई ,जिसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए और उपस्थित सदस्य अधिकारियों से सड़क सुरक्षा से संबंधित पांच-पांच सुझाव मांगे जिस पर चर्चा की गई।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया। इसके साथ ही सड़क पर चलने वाले वाहनों की फिटनेस, ड्राइवरों की क्षमता, यातायात नियमों का पालन और सड़कों की मरम्मत जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।कहा कि ,दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

 

बैठक में तय किया गया कि, दुर्घटनाओं की संभावित जगहों पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएंगे, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग पर सख्ती बरती जाएगी।इसके साथ ही स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि, वे सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर तत्परता से कार्य करें और भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करें । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि,जिन स्थानों पर कार्य चल रहे हैं या रुट डायवर्जन की स्थिति है, उसका व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए जिससे कि यात्रियों को उसे मार्ग का पता लग सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र आदि भी उपस्थित रहे।