शामली जैन मंदिर व विद्यासागर महाराज के चित्र वाले लिफाफे का अनावरण पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने डाकघर में किया अनावरण, जैन समाज में खुशी

शामली जैन मंदिर व विद्यासागर महाराज के चित्र वाले लिफाफे का अनावरण पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने डाकघर में किया अनावरण, जैन समाज में खुशी
शामली। भारतीय डाकघर लखनऊ द्वारा महाकवि जगदगुरु आचार्य विद्या सागर महाराज महामुनिराज के संस्कृति शाशनाचार्य स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय डाकघर में शामली जैन मंदिर व आचार्य विधासागर मुनिराज के चित्र वाले लिफाफे का अनावरण किया गया जिससे जैन समाज में खुशी की लहर दौड गयी है।
जानकारी के अनुसार भारतीय डाकघर लखनऊ के चीफ पोस्टमास्टर जनरल द्वारा महाकवि जगदगुरु आचार्य विद्या सागर महाराज महामुनिराज के संस्कृति शाशनाचार्य स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को शहर के टंकी रोड स्थित मुख्य डाकघर में शामली जैन मंदिर व आचार्य विधासागर मुनिराज के चित्र वाले लिफाफे का अनावरण किया गया। आचार्य श्री 108 भारत भूषण महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर विजेन्द्र, बागपत डाकघर अधीक्षक रामनाथ व विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति जेके जैन, आलोक जैन, आशीष जैन रहे। लिफाफे के अनावरण से जैन समाज के लोगों में भी खुशी की लहर दौड गयी है। जैन समाज ने भारतीय डाक विभाग का आभार जताते हुए अपनी खुशी का भी इजहार किया। कार्यक्रम में श्री 108 पार्श्वनाथ अतिशय दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल जैन, महामंत्री राजीव जैन, सचिन जैन, मयंक जैन, मोहित जैन, कुक्कू जैन सहित जैन समाज के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।