नेत्रदान के बारे में समाज में फैली भ्रांतियां दूर करें धर्म गुरु:पंकज गुप्ता

नेत्रदान के बारे में समाज में फैली भ्रांतियां दूर करें धर्म गुरु:पंकज गुप्ता

••पोस्टर में प्राची व स्लोगन में गुड्डन रही प्रथम

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जिला रेड क्रॉस समिति एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सिवान के नेत्रदान जागरूकता अभियान के तहत यमुना इंटर कॉलेज बागपत में एक सेमिनार में संबोधन करते हुए रेड क्रॉस समिति के सभापति ला पंकज गुप्ता ने कहा कि, सभी धर्मगुरु नेत्रदान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग करें । 

इस अवसर पर कॉलेज में पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 12 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।पोस्टर में कु प्राची प्रथम, कु दिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि स्लोगन में कु गुड्डन ने प्रथम, कु सोनिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव अभिमन्यु गुप्ता एवं प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं सूरज सिंह ने सभी छात्राओं को उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की तथा छात्र-छात्राओं से नेत्रदान के प्रति घर परिवार व पास पड़ोस में चर्चा करने की अपील की।