संभल में हिंसा :कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता अकबर चौधरी द्वारा 1 दिसम्बर को प्रदर्शन व ज्ञापन की, तैयारी
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद। संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव ने 1 दिसंबर को लोनी में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने व अधिकारियों को ज्ञापन देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस से संभल में दंगाइयों को समर्थन करने वाले लोगों का स्वागत लाठियों से करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव अकबर चौधरी ने शुक्रवार को कांग्रेस के जिला व स्थानीय कार्यकर्ताओं से लोनी में पहुंचकर ज्ञापन देने की घोषणा की थी, लेकिन शुक्रवार का कार्यक्रम स्थगित करते हुए उन्होंने 1 दिसंबर को सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है, ताकि संभल में पुलिस व प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही का विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया जा सके।
अकबर चौधरी की इस घोषणा के बाद भाजपा के हिंदू वादी फायर ब्रांड नेता व विधायक नन्द किशोर गूर्जर ने पुलिस से संभल में दंगाइयों का समर्थन करने वालो का स्वागत लाठियों से करने की मांग की है।