जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली का औचक निरीक्षण
••272 विद्यार्थी पंजीकृत, उपस्थित मिले 157
••शिक्षिका ममता रानी के प्रकरण पर बीएसए से मांगी आख्या
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज पाली गाँव में स्थित उच्चप्राथमिक विद्यालय संविलियन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमे 272 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन 157 विद्यार्थी ही उपस्थित मिले , जबकि विद्यालय में 8 अध्यापक व 1 शिक्षा मित्र कार्यरत है । जिलाधिकारी ने अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका भी चेक की। स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों की सँख्या कम मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा अध्यापक विद्यार्थियों को जागरूक करें व उन्हें नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान अवश्य दें ।
इस दौरान पता चला कि, महनवा के विद्यालय की अध्यापिका ममता रानी सस्पेंड हो गई थी । उसके बाद उन्हें पाली विद्यालय में सम्बद्ध कर दिया गया। उसके बाद भी उन पर विभागीय कार्यवाही समाप्त नहीं हुई है । इसके संबंध में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।