चेयरमैन विनोद चाहल और पूर्व प्रत्याशी इदरीश सैफी के बीच हुई मारपीट के मामले में 12 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
चेयरमैन विनोद चाहल और पूर्व प्रत्याशी इदरीश सैफी के बीच हुई मारपीट के मामले में 12 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्
बहसूमा। थाना पुलिस ने बीते मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई मारपीट के मामले में वर्तमान चेयरमैन विनोद चाहल वह पूर्व प्रत्याशी इदरीश सैफी के बीच हुई मारपीट के मामले में 12 लोगों के विरुद्ध मारपीट की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में 50 से अधिक लोगों के विरुद्ध अज्ञात में भी रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में मारपीट के मुख्य आरोपी वर्तमान चेयरमैन विनोद कुमार चाहल व पूर्व प्रत्याशी इदरीश सैफी को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है। घटना के बाद से अभी भी समस्त नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
बताते चलें कि बीते मंगलवार की शाम नगर पंचायत कार्यालय बहसूमा के परिसर में बीएलओ और पटवारी की मौजूदगी में एक दूसरे की वोट कटवाने को लेकर वर्तमान चेयरमैन विनोद कुमार चाहल वह पूर्व प्रत्याशी इदरीश सैफी के बीच मारपीट हो गई थी। मारपीट में दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों पक्ष जब थाने पहुंचे तो एकबारगी दोनों पक्ष फिर से एक दूसरे के सामने आ गए और दोनों पक्षों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने जब एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर देने की बात कही तो कुछ देर के लिए मामला शांत हो गया। लेकिन इसके बाद दोनों पक्ष बिना तहरीर दिए ही वापस घर लौट गए। बुधवार की सुबह थाना पुलिस ने हलका इंचार्ज की तहरीर पर आरोपी इदरीश सैफी वह वर्तमान चेयरमैन विनोद कुमार चाहल शहीद 12 लोगों के विरुद्ध मारपीट की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली और दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मारपीट के इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों के अलावा प्रभात कुमार जाटव, पुष्पेंद्र कुमार जाटव, अरुण कुमार जाटव, अनीश, बिलाल सैफी के अलावा दूसरे पक्ष के सुमित कुमार चाहल, सचिन सुकड़ी, मयंक, शेखू, काली सहित 12 लोगों के विरुद्ध मारपीट की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में अन्य 50 अज्ञात लोगों को भी नामजद किया है जो इस मारपीट में शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी विनोद चहल व इदरीश सैफी को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।