मृतक आहिद की एक झलक पाने को उमड़ा जनसैलाब गमगीन माहौल में किया सुपुर्द ए खाक।
मवाना इसरार अंसारी। नगर में कक्षा 10 के छात्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक का सव घर पहुंचा तो मृतक की एक झलक पाने को उसके घर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा गमगीन माहौल में मृतक किशोर का सव सुपुर्द ए खाक किया गया इस दौरान मृतक को देखने वाला कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत थाना पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। बता दें कि रविवार की देर शाम मामूली विवाद को लेकर दसवीं के छात्र आहिद पुत्र गुफरान की सहपाठियों ने ही घर से बुलाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और आसानी से फरार हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस एवं एसपी देहात केशव कुमार ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया था। और आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी छात्र के पिता ने थाने में 5 को नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार की देर रात मोहल्ला कल्याण सिंह पढ़ियो वाली गली निवासी आहिद पुत्र गुफरान नगर के एक कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था मृतक छात्र के पिता गुफरान पुत्र इरफान के द्वारा दी गई तहरीर में बताया था कि रविवार की देर शाम उसके पुत्र आहिद की जॉनी पुत्र महबूब से कहासुनी हो गई थी तथा जॉनी आहिद को धमकी देकर गया था। आहिद लगभग 7:30 बजे शाम को अपने मामा सवाब चाचा नासिर के साथ नाना के घर मोहल्ला तिहाई में जा रहा था। इस दौरान राजो वाली मस्जिद पर आरोपियों ने आहिद को तमंचे के बल पर रोक लिया था जिस पर मृतक के मामा सवाब व चाचा नासिर ने छुड़ाने का प्रयास किया तथा हमलावरों के हाथ पैर जोड़ें थे। लेकिन हमलावरों को जरा भी तरस नहीं आया आरोपियों ने आहिद को गली में ले जाकर गोलियां बरसा दी आहिद एक गोली सिर में तथा दो गोली पेट में लगी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ठीक आरोपी तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गए थे। सोमवार को मृतक का शव मोहल्ले में पहुंचा तो मृतक आहिद की एक झलक पाने को जनसैलाब उमड़ पड़ा इस दौरान कोई भी मृतक को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाया पुलिस की मौजूदगी में मृतका आहिद के सव को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम दिखाई दी।