कृषक इंटर कॉलेज प्रशासन ने मवाना थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।

कृषक इंटर कॉलेज प्रशासन ने मवाना थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।

इसरार अंसारी

  मवाना । नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज प्रशासन ने मवाना थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार का उनके द्वारा कुशल नेतृत्व एवं प्रभावशाली व्यवहार के चलते पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि मवाना थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा अपराधियों पर शिकंजा एवं गरीब असहाय लोगों की समस्याओं को ईमानदारी एवं कुशलता के साथ अपने फर्ज को अंजाम देते हुए कार्यप्रणाली से प्रसन्न कृषक इंटर कॉलेज के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने मवाना थाना प्रभारी अजय कुमार का पटका पहना कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर अजय कुमार बहुत ही प्रभावशाली व्यक्तित्व के इंसान हैं। वह हर पीड़ित की समस्या को सुनते हुए पूर्ण मनोयोग से उसका हल निकालते हैं व अपराधिक किस्म के व्यक्ति को उचित दण्ड के साथ साथ उसको मुख्यधारा से जोड़ने का भी प्रयास करते हैं। इनकी बेहतर पुलिसिंग के चलते विद्यालय के आस पास मण्डराने वाले अराजक तत्वों पर लगाम लगने के साथ-2 भयमुक्त माहौल उत्पन्न हुआ है। विद्यालय में आने वाली छात्राएं जगह जगह तैनात फैंटम के कारण स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। इसी के चलते कॉलेज प्रशासन इनको सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है एवं इनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु जीवन की कामना करता है।
इस अवसर पर शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल, सीपी सिंह एलटी नाहर सिंह आदि उपस्थित रहे।