सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
इसरार अंसारी
मवाना शनिवार को नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय में ut2 परीक्षाओं का शुभारंभ किया गया उसके उपरांत विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह के एक वर्ष का प्रधानाचार्य पद का कार्यकाल पूर्ण होने की खुशी में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों कर्मचारियों के द्वारा प्रधानाचार्य का सम्मान किया गया साथ ही विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में प्रधानाचार्य द्वारा 110 साल के इतिहास में किए गए उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी ने बधाई संदेश दिया साथ ही यह कहा कि यह विद्यालय का सौभाग्य की पूर्ण मनोयोग से निस्वार्थ बहुत ही लग्न एवं निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने वाला प्रधानाचार्य इस संस्था को प्राप्त हुआ है 1 वर्ष में इस संस्था उत्तर प्रदेश में एक अपनी एक नई कलम से गाथा लिखी है निश्चय ही आने वाले वर्षों में यह भारत का एक श्रेष्ठ विद्यालय घोषित होगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण चंद, छाया गर्ग ,अंजू सिंह, शिवानी चौधरी, श्रवण कुमार, डॉ अरविंद कुमार ,डॉ राजीव कुमार, कुमारी नमिता सैनी, कु0 कोमल, सचिन मोगा, बृजेश कुमार, शिवानंद शर्मा, विशेष कुमार, सुनील कुमार, संदीप कुमार, सुनील गिर, विभा जैन, संजय कुमार निमेष, बलराज सिंह, रामभूल नाथ, डॉक्टर मोहित कुमार, मीनाक्षी रस्तोगी, स्वाति बंसल, महावीर शर्मा, कुसुम लता, कपिल कुमार सिरोही आदि का विशेष सहयोग रहा।