चित्रकूट -निर्धारित समय के अंदर पूरा करें निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल का काम- डीएम।

चित्रकूट -निर्धारित समय के अंदर पूरा करें निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल का काम- डीएम।

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने गुरुवार को स्पोर्टस स्टेडियम में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता यूपी सिडको से फ्लोरिंग, फाल सीलिंग, फ्रेमिंग, लाइटिंग, टाइल्स, रंगाई-पुताई आदि के कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि भवन के चारों तरफ सीसी रोड का निर्माण कराया जाए तथा टाइल्स के कार्य को तेजी से कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में माह दिसंबर तक यह कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिम हाल बन कर तैयार है, तो प्रचार-प्रसार कराकर निर्धारित शुल्क के साथ जिम शुरू कराया जाए। स्विमिंग पूल की स्थिति पर क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्वीकृति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, सहायक अभियंता यूपी सिडको आरपी सोनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।