चित्रकूट -झंडा दिवस के शुभारंभ पर डीएम ने किया स्वैच्छिक दान।

चित्रकूट: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल अवधेश सिंह ने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द को प्रतीक झण्डा लगाकर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दान पात्र में स्वैच्छिक दान किया। इस अवसर पर सैनिको से संबंधित मुख्यमंत्री द्वारा विमोचित स्मारिका 2023 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को भेंट की। इस जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर नारियों, अपंग सैनिकों व दीनहीन भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं व आश्रितों की सहायता के लिए राष्ट्रीय पर्व में अधिक से अधिक दान दें। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों एवं एनसीसी कैडेटों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।