चित्रकूट-महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट द्वारा जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप तथा अध्यक्षता पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लवलेश निषाद ने की । जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे , पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय , जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव , पूर्व सांसद भैरोप्रसाद मिश्र , पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य रामरतन प्रजापति की गरिमामय उपस्थिति रही। संगोष्ठी में समाज में योगदान करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया । रूक्मिणी सेवा संस्थान के अतुल रैकवार , रक्तदान करने वाले युवा दम्पत्ति ज्ञान निषाद एवं श्रीमती अनीता निषाद , किसान श्रवण पटेल , विश्वकर्मा समाज एकीकरण अभियान के युवा प्रमुख पुष्पराज विश्वकर्मा , केश शिल्पी दिलीप सविता , कश्यप समाज की डायरेक्ट्री बनाने वाले युवा नेता सुधीर कश्यप को माल्यार्पण करके प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना सम्पूर्ण जीवन पिछड़ों, दलितों, वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित किया । ज्योतिबा फुले ने महिला शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए । महात्मा फुले ने अछूतोद्धार के लिए सत्यशोधक समाज स्थापित किया था। उनका यह भाव देखकर 1888 में उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई थी। महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान क्रांतिकारी, भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक एवं दार्शनिक थे। 1840 में उनका विवाह सावित्रीबाई से हुआ था। जब देश में जाति-प्रथा वीभत्स रूप में फैली हुई थी, स्त्रियों की शिक्षा को लेकर लोग उदासीन थे, ऐसे में महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज को इन कुरीतियों से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए। महापुरूषों का सम्मान भाजपा ही कर रही है। पिछडो को वास्तविक हक भाजपा की सरकार में मिला है। भाजपा सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास और सबका विकास की नीति पर कार्य करती है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ता जनसंवाद करके संगठन को मजबूत कर रहे हैं।
जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने निर्णयों और नीतियों से महात्मा फुले को सच्ची श्रद्धांजली दी है। भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आज महिलाएं निरन्तर आगे बढ रही है। ज्योतिबा फुले को वास्तविक श्रद्धांजलि मोदी जी की सरकार ने नेशनल रिसर्च फाउण्डेशन बनाकर दी है।
चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय जी ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों , सभी जातियों को आगे बढाने का काम किया है। एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु जी इसका जीवंत उदाहरण हैं।
आनंद शुक्ल जी ने कहा कि राहुल गांधी लगातार पिछड़ों को अपमानित कर रहे हैं। सम्पूर्ण पिछड़ा समाज एकजुट होकर राहुल गांधी और कांग्रेस की धूर्त मानसिकता को जवाब दें।
भैरो प्रसाद मिश्र ने कहा कि भाजपा का विस्तार उसके कार्यों के कारण हुआ है।
संगोष्ठी का संचालन महामंत्री राजेश जायसवाल ने किया। संगोष्ठी के संयोजक रामबाबू गुप्ता तथा सह संयोजक अखिलेश रैकवार रहे।
संगोष्ठी में पंकज अग्रवाल, ब्रजेश पाण्डेय, महेन्द्र कोटार्य, हरिओम करवरिया, अश्विनी अवस्थी, प्रेमलाल बाल्मिकी, राघव अग्रवाल, राजेश्वरी द्विवेदी, मनोज तिवारी, शंकर निषाद, पप्पू पाल, रामेन्द्र गौतम, भागवत त्रिपाठी, राखी चौबे, माया प्रजापति, विनीता द्विवेदी, सुनीता श्रीवास, राकेश कोल, हरिनारयण, श्याम गुप्त, सुशील द्विवेदी, सुखेन जायसवाल, अर्पित जायसवाल, शिवशंकर सिंह, जितेंद्र केशरवानी, गोरेलाल रैकवार, ओम रैकवार, के साथ समस्त कार्यकर्ता व विशिष्ट लोग सहभागी हुये।