चित्रकूट-सड़क पर चलने के दौरान करना चाहिए सुरक्षा नियमों का पालन। - विनय कुमार
चित्रकूट: गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चैधरी ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलाई गई।
प्राचार्य डॉ विनय कुमार चैधरी ने कहा कि सभी को विशेष रूप से पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर चलने के दौरान सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। पैदल यात्री ही है जो सड़क दुर्घटना के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार होते है। ऐसा तब होता है जब वह लापरवाही से यातायात सिग्नल पर ध्यान नहीं देते या सावधानी से क्रॉसवाक पर नहीं चलते हैं। जिससे चोट लगने के मामले बढ़ जाते हैं। सड़क सुरक्षा प्रभारी डा गौरव पाण्डेय ने कहा कि कई लोग आमतौर पर यातायात के सामान्य प्रवाह में भी बाधा डालते हैं। यह किसी के जीवन के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। हमेशा सड़क पर चलने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें और अपनी आँखों और कानों को खोलें ताकि चारों ओर से आती आवाज सुन सकें। इस अवसर पर सह प्रभारी डा मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों को हेलमेट की उपयोगिता से भी जागरूक किया। इसी क्रम में महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को अपने व अपने अभिभावकों को आगामी चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।