निर्माण कार्य में गुणवत्ता से न हो समझौता, तय समय में हो पूरा – डीएम

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से न हो समझौता, तय समय में हो पूरा – डीएम

चित्रकूट। जिले में पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने शनिवार को पर्यटन सुविधा केंद्र लालापुर, महर्षि वाल्मीकि संस्कृति केंद्र लालापुर, होल्डिंग एरिया औद्योगिक परिक्षेत्र बरगढ़ और रुर्बन मिशन के तहत बन रहे पर्यटन सुविधा केंद्र छिवलहा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय-सीमा में शासन की मंशा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

निर्माण कार्य की प्रगति पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन सुविधा केंद्र लालापुर की 55% और महर्षि वाल्मीकि संस्कृति केंद्र लालापुर की 65% भौतिक प्रगति होने की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या देरी न हो।

पर्यटन सुविधा केंद्र छिवलहा का कार्य पूर्ण होने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि इसे जल्द से जल्द हैंडओवर किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके।

श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

होल्डिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी सख्त

जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल सहित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव, सहायक अभियंता अमित कनौजिया, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी, ठेकेदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे