चित्रकूट-कुलगुरू के रूप में विद्यार्थियों को सतत मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देते हैं कुलपति प्रो भरत मिश्रा - जय प्रकाश शुक्ल।

चित्रकूट: भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की परिकल्पना और कार्यशैली पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम, स्वच्छता, श्रमदान, अनुशासन, वृक्षारोपण और प्रार्थना सभा को अपनी अकादमिक गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ अपने को शामिल कर लिया है। अकादमिक नवाचार के तौर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा कुलगुरू के रूप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के सतत मार्गदर्शन में संलग्न हैं।
जन संपर्क अधिकारी डॉ जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख के ग्रामोदय स्वप्न को साकार करने की दिशा में कुलपति प्रो भरत मिश्रा कुलगुरू के रूप में ग्रामोदय कैंपस में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के सतत मार्गदर्शन में संलग्न है। कुलपति प्रो भरत मिश्रा द्वारा कभी भी किसी समय ग्रामोदय कैंपस में छात्र-छात्राओं के बीच बैठक कर उनकी कॉपी को चेक करने और पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी लेने से सतत अनुशासन और अकादमिक गुणवत्ता को बढ़ावा मिलता है। स्मार्ट क्लास रूम की तरह ग्रामोदय कैंपस का खुला और हरियाली युक्त वातावरण किसी ईको क्लास रूम से कमजोर प्रतीत नहीं होता है। विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार उत्साह पूर्वक अध्ययन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने अपने पाठ्यक्रमों में मूल्य और सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्य सामग्री के रूप में प्रार्थना सभा को शामिल किया है। माह के अंतिम शुक्रवार को विवेकानंद खुला सभागार में प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है। प्रत्येक शुक्रवार को वंदे मातरम और स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान किया जाता है। पाठ्यक्रम वार ग्राम प्रवास के अभिनव कार्यक्रम भी सम्पन्न होते हैं। ग्रामोदय विश्वविद्यालय यू जी सी के पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों, व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक कार्यक्रम श्रृंखला संचालित करता है।