चित्रकूट- नही हो रही हमलावरों की गिरफ्तारी।

खेत में काम करने के दौरान किसान पर जानलेवा हमला करने वालों को गिरफ्तार किए जाने की मांग पीड़ित ने की है।
सरधुवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीरधुमाई सुरकी गांव के निवासी बल्लू पुत्र श्रीकेशन यादव ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि बीती 22 नवम्बर की दोपहर वह अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान गांव के ही राजबहादुर पुत्र रामसिया यादव, केशन पुत्र राजबहादुर यादव, नत्थू पुत्र रामसिया और नानबाबू पुत्र राजबहादुर यादव ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसका हाथ टूट गया। साथ ही सर भी फट गया। इसके चलते वह धान के खेत में ही बेहोश होकर गिर गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसने चिकित्सीय परीक्षण भी कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के लगभग एक सप्ताह बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीडित ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की गुहार लगाई है।