अमेरिका में भारतीयों के अपमानजनक निर्वासन पर कांग्रेस का विरोध, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन।

चित्रकूट। अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी पहनाकर जबरन स्वदेश भेजने की घटना पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार कर्वी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की।
"भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं" – कांग्रेस
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल (एडवोकेट) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीयों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जाना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और जंजीरों में जकड़कर भारत भेजा जा रहा है, जो देश के सम्मान के खिलाफ है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेशों में बसे भारतीयों का सम्मान बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन मौजूदा सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीयों की प्रतिष्ठा बचाने में विफल रही है।
"सड़क से संसद तक लड़ेगी कांग्रेस"
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाती, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी।
ज्ञापन सौंपकर जताई आपत्ति
इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कर्वी को सौंपा और इस मामले में भारत सरकार से अमेरिका के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता रहे शामिल
प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवगुलाम वर्मा, चुनवाद प्रसाद, राजेश सिंह पटेल, सविता पाल, महेंद्र सिंह पटेल, भवानीदीन पाल, ओम प्रकाश गुप्ता, विनीत गांधी, प्रेम नारायण शुक्ला, नाथू पटेल, अनिल कुमार गुप्ता सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।