राजापुर(चित्रकूट)- निर्वाचन का कार्य निष्ठा तथा कर्तव्यता के साथ करने की आवश्यकता,निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप कोई भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला मतदाता छूट न सके -उप जिलाधिकारी।

राजापुर(चित्रकूट)- निर्वाचन का कार्य निष्ठा तथा कर्तव्यता के साथ करने की आवश्यकता,निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप कोई भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला मतदाता छूट न सके -उप जिलाधिकारी।

राजापुर । चित्रकूट - भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण महाअभियान के अंतर्गत बीएलओ की एक बैठक तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में 236 कर्वी विधानसभा तथा 237 मऊ मानिकपुर विधानसभा के संयुक्त रूप से ताजी जानकारी लेते हुये शत प्रतिशत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ने के आदेश दिए थे। उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय तथा सुपरवाइजर एईआरओ, तहसीलदार मऊ विजय कुमार यादव समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने कहा कि अपने अपने बूथों में 80 वर्ष के ऊपर आयु पूर्ण करने व दिव्यांग तथा विशिष्ट मतदाताओं को चिन्हित करे और डोर टू डोर जाकर ग्रहस्वामियों से मोबाइल नम्बर लेकर छूटे हुए मतदाताओं के फार्म नम्बर 6 भराकर मतदाता सूची में सम्मिलित करने के निर्देश दिए थे जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके और निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप कोई भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला मतदाता छूट न सके। उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि निर्वाचन का कार्य निष्ठा तथा कर्तव्यता के साथ कार्य करने की आवश्यकता थी। उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने बताया कि पूरे अभियान में 236 विधानसभा में फॉर्म नंबर 6 में 10886 नए मतदाता जोड़े गए हैं तथा फॉर्म नंबर 7 मे 5507 व फॉर्म नंबर 8 मे 3362 का प्रयोग किया गया है तथा 237 मऊ मानिकपुर विधानसभा में फॉर्म नंबर 6 में 13386 नए मतदाता तथा फॉर्म नंबर 7 मे 5174 फॉर्म नंबर 8 में 3865 का प्रयोग किया गया है।

इस मौके पर सुपरवाइजर प्रदीप तिवारी, बीएलओ स्नेहलता, नीतू सोनकर, पूनम गुप्ता, ऊषा जायसवाल, स्वरूपरानी, राजरानी रैकवार, अर्चना मिश्रा, हसीना बानो मतदान केंद्रों में मौजूद रहे।