संभल हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन से पहले ही कांग्रेस नेताओं को  पुलिस ने रात में उठाया

संभल हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन से पहले ही कांग्रेस नेताओं को  पुलिस ने रात में उठाया

संवाददाता ऋषभ तोमर

लोनी गाजियाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्रवाई के विरोध में लोनी इंटर कॉलेज से इंदिरा पुरी 2 नंबर तक पदयात्रा के बाद ज्ञापन देने की घोषणा  के बाद कार्यक्रम के आयोजको को पुलिस ने रात में ही लिया हिरासत में।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेशमहासचिव अकबर चौधरी व कांग्रेस के जिला महासचिव सलीम इदरीसी ने संभल की जामा मस्जिद  को लेकर हुई हिंसा में उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही के विरोध में लोनी में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन व लोनी इंटर कॉलेज से लेकर दो नंबर बस स्टैंड पर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तक पदयात्रा कर ज्ञापन देने की घोषणा की थी। 

कांग्रेसियों द्वारा पदयात्रा व धरना प्रदर्शन की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकबर चौधरी को टीला मोड़ पुलिस ने रात्रि में ही उनके घर से पकडा और थाने ले आई।बाद में कांग्रेस के जिला महासचिव सद्दाम चौधरी व सलीम इदरीसी को ट्रोनिका सिटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अन्य कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट करने का आरोप कार्यकर्ता लगा रहे हैं,जिस कारण कांग्रेस का धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम नहीं हो पाया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीला मोड़ थाने पर पहुंचकर अकबर चौधरी को अवैध रूप से थाने पर बैठाकर रखने पर विरोध करने की जानकारी टीला मोड़ पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई,जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया । 

अकबर चौधरी की गिरफ्तारी का विरोध करने वाले में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी यामीन मलिक, सलीम इदरीसी जिला महासचिव कांग्रेस गाजियाबाद, वारिस अली नगर अध्यक्ष लोनी अल्पसंख्यक कांग्रेस, पूर्व जिला सचिव जाकिर इदरीसी जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस मुन्तयाज सैफी ,आसमोहम्मद सैफी, मुदस्सिर खान, उम्मेद, यासीन, जुनैद ,सोना खान आदि मौजूद रहे।