हाथरस में भीषण सड़क हादसा: सात की मौत, कई घायल, गाँव में पसरा मातम
सीएम योगी ने जताया दुख; मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का एलान -डीएम-एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल लोगों को जाना स्वास्थ्य हाल, बेहतर उपचार हेतु दिए निर्दश -हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गाँव जैतपुर में पशुपति नाथ कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ सड़क हादसा
आंसूओं में डूबे गाँव के लोग : हाथरस में कंटेनर और मैजिक की भीषण भिडंत में सड़क पर थमा सात लोगों की जिंदगी का सफर, कई लोग घायल
हाथरस। जिले में सात लोगों की मौत का सफर सड़क पर ही थम गया और कई लोग घायल हो गए। मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। बरेली-मथुरा मार्ग पर गांव जैथपुर के निकट कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की व्यवस्था को संभाला। यह सभी लोग एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को एटा देखने के लिए जा रहे थे। खबर को सुनकर गाँव में सन्नाटा मच गया। चंदपा के गांव कुम्हरई निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार की दोपहर एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सभी लोग हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली मथुरा मार्ग के निकट गांव जैतपुर पर पंहुचे तो यहाँ कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गये। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मैजिक वाहन कई पलटा मारते हुए खड्डे में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा है। 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी राहुल पांडेय, अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने सड़क हादसे के घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल में घायल लोगों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना और बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए गए। हाथरस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।