मऊ: एमए छात्रा पर प्रेमी ने चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार
मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। रेलवे फाटक पश्चिमी के पास एमए हिंदी की परीक्षा देने जा रही छात्रा पर उसके कथित प्रेमी ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे
मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक पश्चिमी के पास सोमवार की दोपहर मनबढ़ एक युवक ने हिंदी की परीक्षा देने जा रही एमए की छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद भाग रहे आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने करीब दौ सौ मीटर पीछाकर उसे पकड़कर पुलिस को सुपर्द कर दिया।