अवध ओझा" के बाद क्या राजनीति में आयेंगे भारत के अन्य चार सेलिब्रिटी टीचर्स, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस....

अवध ओझा" के बाद क्या राजनीति में आयेंगे भारत के अन्य चार सेलिब्रिटी टीचर्स, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस....
यूपीएससी कोचिंग टीचर अवध ओझा दो दिसंबर यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं, इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से बहस छिड़ा है कि "अवध ओझा" के बाद भारत के अन्य चार सेलिब्रिटी टीचर्स भी राजनीति में  आयेंगे क्या...
कौन है ये भारत के अन्य चार मशहूर टीचर्स जिनकी राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही है...
आइए जानते है नए दौर के उन चर्चित शिक्षकों के बारे में  जिनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, आए दिन इन शिक्षकों की तस्वीर किसी न किसी बड़े राजनेता के साथ  देखा जाता है या राजनीति पर चर्चा करते सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो कभी न कभी हम सभी ने जरूर देखा होगा। अवध ओझा के अलावा आपने भारत के अन्य चार मशहूर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति, खान सर, आरके श्रीवास्तव और अलख पाण्डेय के बारे में न्यूज के माध्यम से जरूर सुना होगा या उनके Motivational वीडियो जरूर कभी न कभी देखे होंगे।
"खान सर" और "आरके श्रीवास्तव" की कई फोटो भारत के बड़े राजनीतिज्ञ के साथ देखने को मिलते रहता है। अभी हाल ही में "खान सर" बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले है जिसके बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब तेजी से हो रहा है, दूसरी तरफ लोकप्रिय शिक्षक बिहार के "आरके श्रीवास्तव" की कई फोटो भारत के राष्ट्रपति सहित देश के अन्य कई वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  
इसके अलावा भारत के लोकप्रिय शिक्षकों में अपना नाम बना चुके विकास दिव्यकीर्ति और अलख पाण्डेय पर भी सोशल मीडिया में बहस छिड़ी है कि क्या ये सभी भी भविष्य में राजनीति ज्वाइन कर सकते है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स  प्रशंसा भी कर रहे है की शिक्षित लोग जब राजनीति में आयेंगे तो राष्ट्र की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकेंगे। उनकी तेजस्वी बुद्धि राष्ट्र की प्रगति के लिए अनमोल साबित होंगे।
कौन है ये भारत के 4 युवा शिक्षक जिनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं...
(1) खान सर..
नए जमाने के वर्चुअल शिक्षकों की चर्चा हो और पटना वाले खान सर का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता है। वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल और ऐप पर कोचिंग क्लासेज देते है इस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है, लाखो स्टूडेंट्स इनके पढ़ाने के बेहतर तरीके के दीवाने है।
(2) आरके श्रीवास्तव...
हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स बनते हैं IITIAN,
वो कोई और नहीं, वह हैं बिहार की मिट्टी से विश्व में अपनी पहचान कायम करने वाले “मैथमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव”।
दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। इन्होंने सिर्फ 1 रु फीस में पढाकर 950 से अधिक स्टूडेंट्स को IITIAN बना चुके है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है।
(3) डॉ. विकास दिव्यकीर्ति.
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक बहुत फेमस टीचर हैं, जो अपने शिक्षण में सरल और प्रभावी होने के लिए जाने जाते हैं। वह छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह एक लेखक, शिक्षक और वक्ता भी हैं।
(4) अलख पाण्डेय..
यूपी के प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे एजुकेशन प्लैटफॉर्म ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर और सीईओ हैं। लाखों स्टूडेंट्स इनके पढ़ाने के तरीके के दीवाने है।