एसडीएम द्वारा गौवंश को सर्दी से बचाव व हरा चारा खिलाने के निर्देश के साथ ही रैन बसेरे का औचक निरीक्षण
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।निकटवर्ती कस्बा रटौल में बनी गौशाला में संरक्षित पशुओं के बीमार रहने व हरे चारे के स्थान पर सूखा चारा दिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें युवकों ने पशुओं का इलाज ठीक से न कराने का आरोप भी लगाया गया।
बता दें कि, लहचौड़ा निवासी अंकित शर्मा, ऋषभ शर्मा व मनी शर्मा ने गोशाला में संरक्षित पशुओं को बीमार तथा सूखा चारा खाते हुए देखा ,तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। उन्होंने डीएम सहित अन्य कई अधिकारियों को वीडियो भेजकर गोशाला की स्थिति के बारे में बताया था। आरोप था कि, पांच दिन से दो गोवंश बीमार हैं , जिनका उपचार नहीं होने से गोवंश की हालत बिगड रही है। रटौल कस्बे के ईओ विरज सिंह त्रिपाठी ने कहा कि ,युवकों द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं, पशुओं का समय से उपचार व हरा चारा दिलाया जा रहा है।
दूसरी ओर एसडीएम ज्योति शर्मा ने गत सांय रटौल नगर पंचायत पर बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि, एक बैनर कस्बे के बाहर लगाया जाए ,ताकि बाहर से आने वाले लोगों को रैन बसेरे की जानकारी हो सके।उन्होंने गोशाला में जाकर भी व्यवस्थाएं देखी तथा संरक्षित पशुओं को हरा चारा देने, तिरपाल लगाने व गर्म पानी देने के निर्देश दिए। साथ ही पशुओं का समय से इलाज कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान ईओ विरज सिंह त्रिपाठी, चेयरमैन जुनैद फरीदी, बाबर, रियाज, महबूब आदि भी मौजूद रहे।