राष्ट्र विरोधियों का बहिष्कार कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें-योगी आदित्यनाथ

राष्ट्र विरोधियों का बहिष्कार कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें-योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रामा विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल हुए।इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से राष्ट्र धर्म को ही सबसे बड़ा धर्म बताया और युवा शक्ति से देश के नवनिर्माण के लिए आगे आने का आह्वान किया।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारतीय सनातन दृष्टि ने कभी अपने विचारों और सिद्धांतों को मानने के लिए बाध्य नहीं किया,पर युवाओं को राष्ट्र हित में उचित व अनुचित का विचार कर राष्ट्र विरोधियों का त्याग करना होगा।मुख़्यमंत्री ने सनातन धर्म को विभिन्न विचारों का आधार बताते हुए कहा कि भारतीय ऋषियों ने उपासना पद्धति को धर्म नहीं माना है।धर्म का अर्थ अत्यंत व्यापक एवं विशाल है।उन्होंने आगे कहा कि जो वेदों और उपासना पद्धति को नहीं मानते,वह भी हिंदू हैं।

मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार जमीन देने को तैयार

निजी शिक्षण संस्थानों से मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि प्रदेश के उन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए आगे आएं,जहां अभी इसकी कमी है।ऐसे मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार जमीन और आर्थिक सहयोग देने के लिए तैयार है।स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी आई तो पता चला कि 75 में से 36 जिले ऐसे हैं,जिनमें आइसीयू की सुविधा नहीं है।इसे चुनौती के तौर पर लिया गया और आज प्रदेश में सिर्फ आठ से 10 जिले ही ऐसे हैं, जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं।इनमें भी मेडिकल कॉलेज खोलने का काम हो रहा है।निजी क्षेत्र को भी इन जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का मौका देने के साथ सरकार जमीन और वित्तीय सहायता भी देने को तैयार है।

मुख़्यमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित
करते हुए कहा कि धर्म, विज्ञान से लेकर देश के स्वाधीनता संग्राम में महान भूमिका निभाने वालों ने अपनी युवा अवस्था में अहम कार्य किए हैं।युवाओं को अपनी यह शक्ति पहचान और पराजय का भय छोड़कर काम करने की जरूरत है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रामा विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ•बी. एस कुशवाह के नाम पर शुरू हुए 150 बेड के डॉ.बीएस कुशवाह इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का भी उद्धाटन किया। परिसर में उन्होंने भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण किया।समारोह को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी संबोधित किया।