यूपी महिला कबड्डी के लिए बसी गाँव में हुई प्रतियोगिता, 10 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद टीम होगी फाइनल

यूपी महिला कबड्डी के लिए बसी गाँव में हुई प्रतियोगिता, 10 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद टीम होगी फाइनल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। यूपी महिला कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को बसी गांव के नैन स्पोर्ट्स एकेडमी में जनपद की महिला टीम के चयन के लिए प्रतियोगिता हुई।चयन हेतु संपन्न प्रतियोगिता में जिले की 30 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भागीदारी की। कबड्डी सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि, बेहतर खेल के आधार पर 15 से अधिक महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है।उनके विशेष प्रशिक्षण हेतु 10 दिन का शिविर लगाया जाएगा, जिसमें अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का टीम के लिए चयन किया जाएगा।चयन प्रतियोगिता के आयोजन में ग्राम प्रधान संजीव नैन, पवन नैन, उपेंद्र शर्मा, राजेश नैन, वीरेंद्र नैन, सत्तू प्रधान,विशेष कुमार, सोनू नैन ने सहयोग किया।