जिन हवाई अड्डों के निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है वहां तत्काल मुआवजा दिया जाए : सपा सासंद सुमन

राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक (2024) पर बोले सुमन - व्यापारियों को आगरा से अहमदाबाद के लिए नई उड़ान की अत्यधिक आवश्यकता। 

जिन हवाई अड्डों के निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है वहां तत्काल मुआवजा दिया जाए : सपा सासंद सुमन

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक (2024) पर बोलते हुए सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि 2013 में संसद द्वारा ये कानून बनाया कि अगर सरकार किसानों की भूमि का अधिग्रहण करेगी तो किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। जगह-जगह किसान मुआवजे को लेकर के आंदोलन कर रहे हैं। जेवर हवाईअड्डे का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है। जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उन्हें पहले चरण का तो मुआवजा मिल गया है लेकिन अभी तक दूसरे और तीसरे चरण का मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन हवाई अड्डों के निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है वहां तत्काल मुआवजा दिया जाए। सरकार का यह कहना कि हमने वायुयानों के उड़ानों की संख्या में वृद्धि की है यह सत्य नहीं है। मुझे आगरा के बार में जानकारी है कि भोपाल और लखनऊ के लिए चलने वाली उड़ानों को बंद कर दिया गया है। नई उड़ानों को तत्काल प्रारंभ करने की आवश्यकता है। अहमदाबाद में कपड़े का काम होता है। आगरा से अहमदाबाद जाने वाले कपड़ा व्यापारियों को अत्यधिक दिक्कत होती है इसलिए आगरा से अहमदाबाद के लिए नई उड़ान की आवश्यकता है। सुमन ने कहा कि सरकार तेजी से हवाई अड्डों के निर्माण में लगी है, उतनी ही तेजी से ये सरकार अदाणी को हवाई अड्डे बेचना चाहती है। निजी क्षेत्र के हाथों में हवाई अड्डे जाने से उनकी सेवा शर्तें निजी क्षेत्र के लोग तय करेंगे और आम आदमी का इससे अहित होगा।