भेडों के खेत में घुसने पर की गई दबंगई के एक आरोपी को पकडा, पीड़ित अभी भी दहशत में
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी। गन्ने के खेत में भेड़ घुसने पर दबंगो द्वारा चरवाहे को मारपीट कर नंगा घुमाने और उसके मोबाइल व रुपये लूटने के मामले मे दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़ित दहशत के चलते अपने घर मे कैद है।
बीते रविवार को बालैनी निवासी राजकुमार की भेड़ बालैनी के जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी के गन्ने के खेत मे घुस गई थी, जिससे नाराज होकर जेपी ने अपने एक साथी नरेंद्र को बुलाकर राजकुमार के साथ मारपीट की और उसे नंगा कर गांव में घुमाया था। उसके बाद दोनों ने उसके कपड़े, मोबाइल और 12 हजार रुपये भी छीन लिए थे। दबंगो की दहशत के चलते पीड़ित ने दो दिन बाद मामले की तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित राजकुमार अभी भी आरोपी जेपी की दबंगई के चलते दहशत मे है और घर से बाहर निकलने में डर रहा है।
पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की रिपोर्ट तो दर्ज करा दी ,लेकिन अब वह उसे जान से मार देंगे। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि, जांच मे 12 हजार रुपये छीनने की घटना गलत पाई गई है, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।